हम और हिन्दुस्तान

 


*1. थाना पिपराईच द्वारा नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के आरोप में अभियुक्त* मुस्ताक अली पुत्र अली हुसैन निवासी नौखनिया थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थ नगर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0स0* 44/20 धारा 363,366,376 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट । 
*2. थाना राजघाट द्वारा गैर इरादतन हत्या करने के प्रयास  के आरोप में अभियुक्त* धर्मेन्द्र मझवांर पुत्र स्व0 केदार नाथ निवासी चकरा अवल थाना राजघाट  जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 15/20 धारा 147,148,149,323,504,506,352,452,308,325 भादवि ।
*3. थाना राजघाट द्वारा अपहरण के आरोप में अभियुक्त* कमलेश उर्फ मटेलू पुत्र सुरेश निवासी अलहाद पुर थाना राजघाट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर अपह्रता की बारामदगी की गयी । *यथा मु0अ0सं0* 16/20 धारा 363,366 भादवि ।
*4. थाना गुलरिहा द्वारा मु0अ0सं0 69/20 धारा 363,366,504,506 भादवि से संबन्धित अपह्रता को बारामद किया गया ।* 
*5. थाना गुलरिहा द्वारा मु0अ0सं0 72/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्ता* हेवान्ती देवी पत्नी बुद्धिराम निवासी जंगल अयोध्या प्रसाद बेलदारी टोला थाना गुलरिहा जनपद  गोरखपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*6. थाना चिलुआताल द्वारा मु0अ0सं0 49/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्त* शनि कनौजिया पुत्र झकड़ी प्रसाद निवासी बशारतपुर थाना शाहपुर जनपद  गोरखपुर को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*7. थाना पीपीगंज द्वारा मु0अ0सं0 35/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्ता*  कुशमावती देवी पत्नी अमरनाथ निवासी लक्ष्मीपुर जंगल कौड़िया थाना पीपीगंज जनपद  गोरखपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*8. थाना झंगहां द्वारा मु0अ0सं0 35/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्ता* ईन्दू देवी पत्नी भोला नाथ निवासी अमहिया खोड़ाइ टोला थाना झंगहां  जनपद  गोरखपुर को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*9. थाना कैंम्पियरगंज द्वारा मु0अ0सं0 46/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्ता* मंता पत्नी बाले निवासी मुसाबार टोला बडौली थाना कैंम्पियरगंज जनपद गोरखपुर को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*10. थाना रामगढ़ताल  द्वारा मु0अ0सं0 32/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्त* गुड्डू पासवान सोनू शर्मा पुत्र रामधीर निवासी नौंवा अव्वल थाना रामगढ़ताल जनपद  गोरखपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*11. थाना रामगढ़ताल  द्वारा मु0अ0सं0 33/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्त* सोनू शर्मा पुत्र कैलाश निवासी पार्वती नगर थाना रामगढ़ताल जनपद  गोरखपुर को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*12. थाना बेलीपार  द्वारा मु0अ0सं0 10/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्तगण* 1. सुबास साहनी पुत्र स्व0 भरोसा 2. प्रतिभा पत्नी रविन्द्र  निवासीगण चनऊ पितौवा थाना बेलीपार जनपद  गोरखपुर को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*13. थाना बेलघाट  द्वारा मु0अ0सं0 22/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्त* लाल धारी पुत्र कलेश निवासी समुहुआपुर थाना बेलघाट  जनपद  गोरखपुर को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*14. जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 07 वारण्टीयों को गिरफ्तार किया गया ।*
*15. जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 15 मुकदमो में 24 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।*
*16. जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 44 अभियुक्तों को गिरफ्तार/हाजिर अदालत किया गया ।*
*17. जनपदीय पुलिस द्वारा एमवी एक्ट में 790 वाहनों का चालान कर 02 वाहनों को सीज कर 220600 रु0 समन शुल्क वसूल किया गया ।*