रामचन्द्र सरोज प्रभारी निरीक्षक अलीगंज द्वारा चला महान अभियान

 


अम्बेडकर नगर।पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशानुसार टांडा अलीगंज प्रभारी निरीक्षक रामचंद्र सरोज के नेतृत्व में टाण्डा कलवारी बॉर्डर पर पुलिस फोर्स के साथ संदिग्ध वाहनों संदिग्ध व्यक्तियों की पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग किया गया।इस चेकिंग अभियान के तहत दोपहिया वाहनों के कागजातों एवं डिग्गी की जांच की गई व बगैर हेलमेट के वाहन चलाने वाले बाइक चालकों के वाहनों का पुलिस ने चालान भी काटा और कुछ वाहनों के कागजात आदि की जांच कर छोड़ दिया गया और बाइक चालकों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में बाइक के समुचित दस्तावेजों को साथ रखें और हेलमेट पहनकर बाइक चलाएं।चार पहिया वाहनों के कागजात व डिग्गी  एवं गाड़ी के अंदर चेक किया गया साथ में वाहन चालकों को हिदायत दिये कि शीट बेल्ट लगा कर वाहन चलाये।प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि अपराध नियंत्रण की दिशा में वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं।भविष्य में भी लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।उन्होंने कहा कि लोग अपने वाहनों के कागजातों को दुरूस्त कर लें और अपने जीवन की सुरक्षा हेतु बाइक चालक हेलमेट जरूर पहनें व चार पहिया वाहन चालक शीट बेल्ट लगा कर वाहन चलाये।