- मुंबई: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अगले साल एक टीवी सीरीज में नजर आ सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, ये सीरीज सेना के जवानों पर आधारित होगी, जिनमें परमवीर चक्र और अशोक चक्र से सम्मानित सैन्य अधिकारियों की कहानी होगी. इस टीवी सीरीज के जून 2020 में प्रसारित होने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि फिलहाल इस सीरीज की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और सब कुछ तय रहा तो जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू होगी.
बड़ी बात ये है कि सीरीज को धोनी की अपनी ही प्रोडक्शन कंपनी शूट करेगी. हालांकि, अभी इस सीरीज का अधिकारिक ऐलान होना बाकी है. स्टूडियोनेक्सट जल्द ही धोनी के सहयोग से सेना के अधिकारियों की कहानी सुनाएंगे. धोनी खुद आर्मी टेरीटोरियल में पैराशूट रेजिमेंट में एक लेफ्टीनेंट कर्नल है.